परिचय
अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि: दोस्तों हर माता-पिता की यह कोशिश होती है कि उनका बच्चा देखने में सुंदर हो और स्वस्थ हो। इसके लिए वह हर संभव कोशिश करते हैं कि वे अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा खाना खिला सकें और उनकी अच्छी परवरिश कर सकें । लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि उनकी पूरी कोशिश करने के बाद भी वह अपने बच्चों को संपूर्ण आहार नहीं दे पाते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिससे बच्चों का विकास बाधित होने लगता है। लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि आयुर्वेद के पास इस समस्या का समाधान है। आयुर्वेद में एक ऐसी दवा है जो बहुत ही सस्ती और सुलभ है। जिसके प्रयोग से बच्चों का विकास ठीक प्रकार से हो सकता है। इस दवा का नाम अरविंदासव है। अरविंदसाव आयुर्वेद की एकमात्र ऐसी दवा है जो बच्चों के संपूर्ण विकास में बहुत ही कारगर साबित होती है।
चिकित्सक की देखरेख में इसके प्रयोग से बच्चों का विकास बहुत अच्छी तरीके से होता है। उनकी लंबाई बढ़ती है , उनको मौसम में होने वाली बीमारियों से सुरक्षा मिलती है और उनका बौद्धिक विकास भी अच्छी प्रकार से होता है। इसके अंदर विटामिन बी12, विटामिन सी, विटामिन डी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस आदि भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर के उचित विकास और वृद्धि के लिए जरुरी है।
इसके प्रयोग से हड्डियों का विकास होता है। जिससे लम्बाई बढ़ने में मदद मिलती है। अरविंदासव दो शब्दों से मिलकर बना है। अरविंद जिसमें “अरविंद” का मतलब होता है “कमल” और “आसव” जिसका मतलब होता है “आयुर्वेदिक दारू” जो की दवा के रूप में प्रयोग की जाए। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि अरविंदासव “कमल के फूल की दारू” है जिसके अंदर और भी “विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां” मिली हुई है जो शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं।
दोस्तों यहां पर आप लोगों को एक बात और स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आप “कमल के फूल की दारु को ऐसा ना समझे कि यह कोई नशे वाली शराब “ की तरह है। बल्कि यह एक आयुर्वेदिक दवा है। दोस्तों यहां पर हम आपको अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें। जिससे आप इसका अच्छी प्रकार से लाभ उठा सके। हम आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। [अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि]

अरविंदासव के घटक
कमल ,खस , अनंतमूल , हरड , बहेड़ा ,गंभारी की छाल ,नीलकमल , अर्जुन की छाल , मुलेठी , महुआ के फूल , मंजिष्ठा ,छोटी इलायची ,खंरेटी मूल ,जटामांसी , आंवला , कचूर,नागर मोथा , बच , निसोत , नील के बीज , मुनक्का , धाय के फूल,पटोल पत्र , पित्त पापड़ा, मुरा ,शक्कर , शहद , जल
अरविंदासव औषधि के फायदे और उपयोग
अरविंदासव बौद्धिक क्षमता बढ़ाये

अगर बच्च्चों को सही आहार न मिले तो वे मानसिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। अगर उनको भोजन के अलावा वैद्य के परामर्श के अनुसार अरविंदासव का प्रयोग कराया जाये तो उनकी बौद्धिक क्षमता में सुधार होता है |
इसमें जटामांसी का प्रयोग किया गया है। यह एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो हर प्रकार के मस्तिष्क विकारों के लिए सबसे कारगर दवा के रूप में काम करती है।
इसके अतिरिक्त इसमें विटामिन बी 12, विटामिन सी, विटामिन डी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस जैसे विटामिन और सूक्ष्म खनिज तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो बौद्धिक विकास के लिए बहुत जरुरी हैं।
और पढ़ें : मानसिक तनाव को दूर करता है अखरोट
अरविंदासव बच्चों का वजन बढ़ाता है
अरविंदासव के अंदर हरड़ और बहेड़ा मिला होता है जो पाचन तंत्र में सुधार करके भूख को बढ़ाता है। जिसके कारण बच्चे भोजन अच्छी मात्रा में खाते हैं और उनका शरीर स्वस्थ होता है और धीरे-धीरे का वजन बढ़ने लगता है।
अरविंदासव बच्चों की लम्बाई बढ़ाने में सहायक
अरविंदसाव के अंदर विटामिन बी12, विटामिन सी, विटामिन डी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस आदि भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर के उचित विकास और वृद्धि के लिए जरुरी है। इसके प्रयोग से हड्डियों का विकास होता है। जिससे लम्बाई बढ़ने में मदद मिलती है। [अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि]
अरविंदासव बच्चों का चिड़चिड़ापन दूर करने में सहायक
जब बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं तो उनके अंदर चिड़चिड़ापन आ जाता है और वह बिना बात पर ही रोते रहते हैं। अरविंदसाव के प्रयोग से उनका कुपोषण दूर हो जाता है और बच्चों का चिड़चिड़ापन खत्म कर देता है।
बच्चों का कुपोषण दूर करने में सहायक है अरविंदसाव

अरविंदसाव आयुर्वेद में पाए जाने वाली यह ऐसी दवा है जो एक संपूर्ण आहार के रूप में अपना योगदान देती है। इसके प्रयोग से बच्चों का कुपोषण दूर होता है और उनके शरीर का संपूर्ण विकास होता है।
क्योंकि इसके अंदर विटामिन बी12, विटामिन सी, विटामिन डी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस आदि भरपूर मात्रा में होता है जो बच्चों को कुपोषण का शिकार नहीं होने देता है ।
शारीरिक शक्ति और वृद्धि में सहायक है अरविंदसाव
अरविंदसाव के अंदर महुआ के फूल , जटामांसी और आंवला का प्रयोग किया गया होता है जो बच्चों के शारीरिक शक्ति और उनकी वृद्धि में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

इसके अतिरिक्त इसमें सूक्ष्म तत्व जैसे पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस आदि पाए जाते हैं जो बच्चो के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरुरी होते हैं। इसीलिए वैद्य की देख रेख में इसका प्रयोग लाभदायक होता है। [अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि]
अरविंदसाव फायदेमंद है बच्चों के सूखा रोग में
जब बच्चों के शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है तो उनके शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। जिससे उनके शरीर में एक रोग का जन्म हो जाता है जिसे हम सूखा रोग के नाम से जानते हैं। इस रोग से पीड़ित बच्चे कीरीढ़ की हड्डी और पैर की हड्डी थोड़ी टेढ़ी हो जाती है अर्थात उसमें टेड़ापन आ जाता है।
क्योंकि अरविंदसाव में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसीलिए अगर वैद्य की देखरेख में सूखा रोग से पीड़ित बच्चे को अरविंदसाव का प्रयोग कराया जाए तो उसके शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होने लगती है और धीरे-धीरे उसकी हड्डियां मजबूत होने लगती है। जिससे बच्चे के शरीर से सूखा रोग को धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
और पढ़ें : भूख बढ़ाता है लोहासव
बच्चों की खांसी और कफ में लाभदायक है अरविंदसाव

अरविंदसाव के अंदर पाया जाने वाला आंवला कफ और खांसी (सर्दी -जुकाम ) दोनों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।
अगर अरविंदसाव का वैद्य की देखरेख में सही मात्रा में बच्चों को प्रयोग कराया जाए तो उससे उनको खांसी और कफ में लाभ मिलता है और जो बच्चों के फेफड़ों में कफ जमा होता है वह धीरे-धीरे खांसी के द्वारा बाहर आ जाता है।
और पढ़ें : सर्दी-जुकाम में लाभकारी है जौ
हाजमा ठीक कर भूख को बढ़ाता है अरविंदसाव
अरविंदसाव के अंदर खस , अनंतमूल , हरड , बहेड़ा ,गंभारी की छाल ,नीलकमल , अर्जुन की छाल , मुलेठी , महुआ के फूल , मंजिष्ठा ,छोटी इलायची ,खंरेटी मूल ,जटामांसी , आंवला , कचूर,नागर मोथा , बच , निसोत , नील के बीज , मुनक्का को मिलाया गया है।

यह सभी जड़ी बूटियां पाचन तंत्र को ठीक करने के लिए बहुत ही मुख्य भूमिका निभाती हैं। क्योंकि इन सभी को मिलाकर अरविंदसाव को तैयार किया गया है।
इसीलिए जब वैद्य की देखरेख में अरविंदसाव का प्रयोग किया जाता है तो हाजमा ठीक हो जाता है जिससे खुलकर भूख लगती है और बच्चों की शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है। इस शारीरिक कमजोरी की वजह से होने वाले अन्य बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। [अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि]
और पढ़ें : लीवर के लिए फायदेमंद है पुनर्नवा
दस्त में लाभकारी है अरविंदसाव
पाचन तंत्र के कमजोर हो जाने की वजह से बदहजमी की समस्या हो जाती है जिसकी वजह से खाना ठीक से पचता नहीं है और फिर उसे दस्त होने लगती है। इस परिस्थिति में अरविंदसाव का प्रयोग बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
अरविंदासव रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
आयुर्वेद के अनुसार जटामांसी और आंवला ये दोनों ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। क्योंकि अरविंदसाव के अंदर यह दोनों मिलाया गया है और इसके अतिरिक्त और भी जड़ी बूटियां मिला करके अरविंद अशोक को तैयार किया जाता है।
इसलिए अगर इसका सही मात्रा में प्रयोग किया जाए तो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे बच्चों को बार-बार होने वाला बुखार या सर्दी- खांसी की समस्या नहीं होती है।
वात रोग को खत्म करता है अरविंदसाव
अरविंदसाव वात दोष को खत्म करने में सहायक होता है| वात रोग के कारण शरीर के अंगों में रूखापन, जोड़ों में दर्द , त्वचा का फीका पड़ना जैसे रोग में होने लगते हैं |
इन समस्याओं को खत्म करने के लिए अरविंदासव का उपयोग बहुत लाभकारी होता है| इसलिए इस समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को अरविंदासव का प्रयोग करना चाहिए |
पेट के कीड़ों समाप्त करता है अरविंदसाव
अरविंदासव डाले गए घटकों में पेट के कीड़ों को मारने की क्षमता होती है| जिसके प्रयोग से आसानी से पेट के कीड़ों को दूर किया जा सकता है |[अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि]
और पढ़ें : सिर के जूं को समाप्त करता है नीलगिरी का तेल
अरविंदासव की सेवन विधि और मात्रा
वयस्क और बुजुर्गों –
अधिकतम मात्रा: 25 -30 ml
खाने के बाद या पहले: आधा घंटा बाद
लेने का तरीका: बराबर मात्रा में गुनगुना पानी
कितनी बार लेनी है : सुबह – शाम
दवा लेने की अवधि: वैद्य के परामर्श अनुसार
बच्चों के लिए –
अधिकतम मात्रा: 5 -10 ml
खाने के बाद या पहले: आधा घंटा बाद
लेने का तरीका: बराबर मात्रा में गुनगुना पानी
कितनी बार लेनी है : सुबह – शाम
दवा लेने की अवधि: वैद्य के परामर्श अनुसार
अरविंदासव के नुकसान
निर्धारित मात्रा से ज्यादा लेने पर सिर में दर्द , चक्कर और उल्टी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
अरविन्दासव के महत्वपूर्ण फायदे ,नुकसान और लेने की विधि -FAQ-
बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए कौन सा सिरप सबसे अच्छा है?
अरविंदासव के अंदर हरड़ और बहेड़ा मिला होता है जो पाचन तंत्र में सुधार करके भूख को बढ़ाता है। जिसके कारण बच्चे भोजन अच्छी मात्रा में खाते हैं और उनका शरीर स्वस्थ होता है और धीरे-धीरे का वजन बढ़ने लगता है।
बच्चों के शरीर में ताकत बढ़ाने के लिए कौन सा सिरप पीना चाहिए?
अरविंदसाव के अंदर महुआ के फूल , जटामांसी और आंवला का प्रयोग किया गया होता है जो बच्चों के शारीरिक शक्ति और उनकी वृद्धि में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।
इसके अतिरिक्त इसमें सूक्ष्म तत्व जैसे पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस आदि पाए जाते हैं जो बच्चो के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरुरी होते हैं। इसीलिए वैद्य की देख रेख में इसका प्रयोग लाभदायक होता है।
अरविंदासव के क्या फायदे हैं?
अरविंदासव बौद्धिक क्षमता बढ़ाये , अरविंदासव बच्चों का वजन बढ़ाता है , अरविंदासव बच्चों की लम्बाई बढ़ाने में सहायक , अरविंदासव बच्चों का चिड़चिड़ापन दूर करने में सहायक , बच्चों का कुपोषण दूर करने में सहायक है अरविंदसाव , शारीरिक शक्ति और वृद्धि में सहायक है अरविंदसाव , अरविंदसाव फायदेमंद है बच्चों के सूखा रोग में , बच्चों की खांसी और कफ में लाभदायक है अरविंदसाव , हाजमा ठीक कर भूख को बढ़ाता है अरविंदसाव , दस्त में लाभकारी है अरविंदसाव , अरविंदासव रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए , वात रोग को खत्म करता है अरविंदसाव , पेट के कीड़ों समाप्त करता है अरविंदसाव
चेतावनी
इस लेख में दी गई समस्त जानकारी केवल आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के लिए है। इसका प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।